+91-9414076426
Agency | Dec 17, 2022 | Automobile News
वार्षिक स्थापना दिवस
मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद
कर्मचारियों में जोश व नये उत्साह का संचार
फरीदाबाद। दिसम्बर 2022 भारत की अग्रिम पंक्ति में शामिल क्लच, ब्रेक, बटन (ओ.ई.एम. अप्रूव्ड) निर्माता कम्पनी मकास ऑटोमोटिव, फरीदाबाद द्वारा 1 दिसम्बर 2022 को अपने फरीदाबाद मुख्य प्लांट में हर वर्ष की भांति अपना वार्षिक दिवस समारोह बहुत उल्लास पूर्वक मनाया। वार्षिक समारोह में मकास ऑटोमोटिव के मार्केटिंग हैड श्री प्रमोद कुमार के साथ उनकी पूरी सेल्स टीम, प्रोडक्शन टीम तथा सभी कर्मचारियों ने गर्मजोशी से भाग लिया। श्री प्रमोद कुमार का मानना है कि इस एक दिवसीय समारोह में हम मकास के सभी कर्मचारियों को उनके पूरे वर्ष भर मेहतन से कार्य करने की प्रेरणा देते है तथा कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है फलस्वरूप उनमें नई उर्जा व लगन से कार्य करने की शक्ति का संचार होता है। यही कारण है कि वर्तमान में हमने मार्केट ट्रेंड मंदी के बावजूद सेल्स में ग्रोथ हासिल की है। वार्षिक समारोह में श्री प्रमोद कुमार ने अपने मकास परिवार के साथ प्लांट पर पूजा अर्चना की तथा भंडारा भी रखा गया जिसके स्वादिष्ट भोजन का रसास्वादन सभी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि नवम्बर 2022 में कंपनी द्वारा उच्चतम सेल्स की जबकि आटोमोबाइल इण्डस्ट्री की हालत अभी भी सुखमय नहीं है परन्तु हमारा एक ही सिद्धान्त है ‘ग्राहक ही भगवान है’ जिसके कारण हमें अपने ग्राहकों से पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्नति की कोई सीमा नहीं होती जब तक 100 प्रतिशत बाजार में क्लच व ब्रेक्स मकास का नहीं हो जाता हम मेहनत करते रहेगें। मकास के सभी कर्मचारियों ने इस पर पूर्ण सहमति दी और पूरी ताकत से प्रोडक्शन करने का आश्वासन भी दिया। स्मरण रहे कि मकास देश की पहली ऐसी कम्पनी है जिसके पैकिगं बाक्स के कस्टमर केयर नं. पर डायरेक्ट जी. एम. का फोन नम्बर दिया गया है जिससे किसी भी प्रकार के सुझाव व शिकायत का तुरन्त समाधान हो सके।
श्री प्रमोद कुमार ने बताया कि शीघ्र ही हम कार सेग्मेंट में भी प्रवेश कर रहे है और अभी हमारे तीनों प्लांट्स में प्रोडक्शन चल रहा है और इसी उद्घोषन में उन्होने सभी को नववर्ष की शुभमामनायें दी। जनवरी 2022 में प्रगति मैदान, दिल्ली में आयोजित ऑटो एक्सपो में पूरी तैयारी के साथ मकास की मार्केटिंग टीम भाग लेने जा रही है। परिवहन सम्पदा के माध्यम से श्री प्रमोद कुमार अपने सभी ग्राहकों को इस मेले में अपने स्टैण्ड पर आंमत्रित करते हुए कहते है कि ग्राहकों की पहली पंसद व इतनी शीघ्र क्लच इण्डस्ट्रीज में टाॅप 2 में आना ही अपने आप में एक अजूबा हैै।
Heartily Congratulations to entire "Macas" team on Annual day. "Macas" is one man show i.e., "Shri Pramod Kumar", hats off to his passion.
Nand Lal Sharma 2 years ago
Heartiest congratulations on this great occasion. We all at Janus Auto wish you a very huge success in times to come.